Tuesday, December 9, 2008

क्या लिखा जाए ...???

कुछ लिखा था जो अचानक असंगत सा लगने लगा...शायद ब्लोगिंग के रस्ते का नया राहगीर होने की वजह से या...! अभी डिलीट करना समझ नही आ रहा सो , एडिट के बहाने कुछ और लिखने से शायद काम चल जाए !
लेकिन सवाल यह उठता है कि आख़िर लिखा क्या जाए ?

क्या पाकिस्तान कि कारिस्तानिओं के बारे में लिखूं ...या अमेरिकी कोंडेलिसा राइस के दोंरों के बारे में....अज़हर मसूद को पाक ने उसके ही घर में नज़र बंद कर दिया है...वाह क्या सहयोग दिया जा रहा है...लेकिन पाकिस्तान से हमें इस से ज़्यादा कोई उम्मीद करनी भी नही चाहिए....ऐसे नाटक पाकिस्तान का पर्याय हैं...ढाक के वाही तीन पात !

उधर कसब नाम का पकड़ा गया आतंकी नित नए नाटक कर रहा है....कभी उसकी फरमाइश है कि उसे खाने में रोज़ गोश्त दिया जाए तो कभी उसे अमिताभ बच्चन कि फिल्मे देखनी हैं... कभी वह जीना चाह्ता है तो कभी मरने कि इल्तिजा करने लगता है.... दहशत और वेह्शत का नित नया ड्रामा !

इधर दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का सपना देखने वालों की नींद टूटी और काफी बुरी तरह से टूटी। सत्ता के सिंहासन पर पुने: कांग्रेस ही आसीन हो गयी.... ! अब लोक सभा के चुनावों कि प्रतीक्षा है ...इधर भी , उधर भी !

और क्या लिखा जाए ?

पाँच तारिख की रात से ही हाई फीवर से ग्रस्त हूँ...सो न तो दिमाग चल रहा है और ना ही शरीर साथ दे रहा है...इसलिए अब यहीं रोकना होगा !

यह ब्लोगिंग भी काफी लती मामला है बॉस ! अमली होने के आसार काफी हैं.......

12 comments:

रचना गौड़ ’भारती’ said...

भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

Prakash Badal said...

swaagat hai aapkaa likhte rahen.

दिगम्बर नासवा said...

वाह भाई वाह...........क्या बात है
अलग अलग बात, क्या अंदाज है बात कहने का
अच्छा अंदाज़

संगीता पुरी said...

आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

प्रकाश गोविंद said...

भइया हम लोग अवतारवादी लोग हैं !
अवतार के अवतरित होने में पूर्ण आस्था रखते हैं !
देखियेगा कोई न कोई प्रकट होगा और हमें उबार लेगा
सारी समस्यायों से ! हजारों साल से हमारी यही
मान्यता रही है और ये खंडित होने से रही !

रहा सवाल आतंकवाद का तो भइया अमेरिका जाने और
आतंकवादी जानें !
भारत ने एक बार फिर पुरानी लिस्ट में कुछ फेर बदल कर पाकिस्तान को भेज दिया है ! आखिरकार औपचारिकता भी
कोई चीज होती है !

आप चिंतित न हों सब ठीक हो जायेगा ! वैसे भी घटनाओं
को भूलने की हमारी क्षमता गजब की है !

आपको भी निश्चित रूप से तत्काल आराम मिला होगा ,,,,,
दिल का गुबार निकाल कर ,,,, है न ?

जल्दी स्वस्थ हों !
यही मंगल कामना है !

ज्योत्स्ना पाण्डेय said...

चिट्ठाजगत में आपका हार्दिक स्वागत है
रचना पर टिपण्णी उसे पढ़ने के बाद दूँगी , शुभ-कामनाएं

मेरा ब्लाग आपकी टिपण्णी-सज्जा के लिए आतुर है कृप्या एक बार अवश्य पधारें

विवेक सिंह said...

लो हो गया लेख ! वैरी सिम्पल !

प्रवीण त्रिवेदी said...

हिन्दी ब्लॉग जगत में प्रवेश करने पर आप बधाई के पात्र हैं / आशा है की आप किसी न किसी रूप में मातृभाषा हिन्दी की श्री-वृद्धि में अपना योगदान करते रहेंगे!!!
इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए!!!!
स्वागतम्!
लिखिए, खूब लिखिए!!!!!


प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें

Paise Ka Gyan said...

CIBIL Full Form
DP Full Form
EMI Full Form
ISO Full Form
IRDA Full Form
NTPC Full Form
GDP Full Form

Paise Ka Gyan said...

MICR Full Form
IMPS Full Form
LPG Full Form
RTO Full Form
SSC Full Form
Lotus in Hindi
Google in Hindi
Leopard in Hindi

Paise Ka Gyan said...

Titanic Jahaj
Cat in Hindi
Elephant in Hindi
Tree in Hindi
Jupiter in Hindi
Parrot in Hindi
Rabbit in Hindi

Paise Ka Gyan said...

Saturn in Hindi
Tortoise in Hindi
Sparrow in Hindi
Mars in Hindi
Peacock in Hindi
Horse in Hindi

चिट्ठाजगत
blograma
 
Site Meter