आप खुद ही देख लीजिए .....

बहरहाल इसके बाद बारी आई मंत्रालय की ! वहाँ पत्रकारों ने घेरा सीधे सीधे मंत्री महोदया श्रीमती कृष्णा तीरथ को ! अब जहालत देखिए ...पहले तो वह भी अपनी ज़िम्मेवारी से साफ़ मुकर गयी मगर बाद में जब उन्हे पी एम आफ़िस से फ़ोन आया तो उन्हे मामले की गंभीरता का अहसास हुआ ! उन्होने माफी भी माँगी मगर पूरे देश ने देखा कि किस तरह के हाव भाव से उन्होने यह माफी माँगी ! उन्हे यह कहते हुए ज़रा भी शर्म महसूस नही हुई कि मैं तो इस तस्वीर वाले व्यक्ति को पहचानती ही नही हूँ ! चलिए मान लिया की सूरत जानी पहचानी नही थी...मगर वर्दी ही देख ली होती ! सिर पर पहनी हुई टोपी पर चमकता हुआ चाँद सितारा भी दिखाई नही दिया ? कमाल है ! इसका तो मतलब यह हुआ की कल को ओसामा बिन लादेन की किसी तस्वीर के नीचे हमारे प्रधान

अब आइए ज़रा यह सोचे कि क्या वाकई यह किसी की ग़लती का ही परिणाम है ! इसकी क्या गारंटी है कि यह किसी की शरारत नही हो सकती ! अगर पाकिस्तान से आतंक के मसीहा अपने दरिंदे हमारी सीमाओं के आर पार कर सकते हैं ... हर दूसरे दिन कितना कितना असलाह ...डेटोनटर, आर डी एक्स और तबाही के ना जाने कौन कौन से सामान, वहाँ से यहाँ एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं तो क्यों नही इसे हम , हमारे सूचना तंत्र ...हमारे मीडिया में पाकिस्तान की घुसपैठ मान सकते ?
बहुत मुमकिन है कि यह उनकी हमारे गणतंत्र पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने की एक कामयाब कोशिश हो ! मैं समझता हूँ की इसे मात्र एक ह्यूमन एरर ( human error ) के दृष्टिकोण से ना देखते हुए उच्च स्तरीय जाँच की कसौटी पर कसा जाना चाहिए और दोषी लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जानी चाहिए ! मेरे देखे यह मसला इतना छोटा नही है की इसकी अनदेखी की जा सके ...आप क्या कहते हैं ?
1 comment:
webmaster service seo tutorial backlink service backlinks tool
Post a Comment